बीडीओ मुजेहना ने धमकी भरा सन्देश मिलने की थाने में की शिकायत
सन्देश भेजने वाले युवक के विरुद्ध कार्यवाही की हुई मांग।
मुजेहना,गोण्डा। फोन पर मैसेज भेजकर व्हाटसएप पर धमकी भरा सन्देश भेजने वाले युवक के विरुद्ध स्थानीय थाने में शिकायती पत्र देकर बीडीओ मुजेहना ने कार्यवाही की मांग की है।
थाना धानेपुर में दिए गए शिकायती पत्र में बीडीओ मुजेहना विकास मिश्रा द्वारा कहा गया है कि ग्राम विश्वम्भरपुर निवासी अशोक कुमार द्वारा रास्ते के विवाद को लेकर तहसील दिवस में दिए गए शिकायत पत्र की जांच एडीओ पंचायत द्वारा किया गया था। जिसके पश्चात आरोपी युवक द्वारा उनके फोन पर बार बार अनावश्यक मैसेज करके परेशान करने के साथ साथ रात्रि में उनके व्हाट्सप्प नम्बर पर धमकी भरा सन्देश भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई।
इस संबंध में थाना प्रभारी ब्रह्मानन्द सिहं ने बताया कि बीडीओ द्वारा की गई शिकायत के क्रम में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।