सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी को तत्काल सही कराने के दिये निर्देश
परसपुर,गोण्डा। भीषण गर्मी एवं तेज धूप में पानी के लिए परेशान दलित बस्ती के लोगों को इंडिया मार्का हैण्डपंप के वर्षों से खराब होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
विकास खण्ड परसपुर के ग्राम पंचायत खरगूपुर के मजरा बान धनुहिया के दलित बस्ती में मिश्रीलाल के घर के सामने पक्की सड़क के बगल चौराहे पर लगा हैण्डपंप वर्षों से खराब है। जिससे लोगों को काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों के लगातार शिकायत के बाद जिम्मेदारों द्वारा टालमटोल किया जा रहा था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत खरगूपुर निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय बहादुर तिवारी ने बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी को लिखित रूप से अवगत कराते हुए पेयजल की समस्या का शीघ्र निस्तारण किये जाने की मांग की। सीडीओ ने खण्ड विकास अधिकारी परसपुर को हैंडपंप तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया है। उक्त सम्बन्ध में खण्डविकास अधिकारी वर्षा सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है और हैण्डपंप सही कराने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है।