जिला मुजफ्फरनगर
दिनांक 19 जुलाई 2023 को खतौली दयाल पुरम निवासी आर्यन ठाकुर पुत्र अरुण कुमार ठाकुर के तेहरवें जन्मोत्सव के अवसर पर आर्यन ठाकुर ने जीवन पुकार फाउंडेशन एवं स्वर्गीय लालाराम चंद्र सहाय रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहियोग से आर्यन ठाकुर का तेरवा जन्मदिन खतौली दयालपुरम में स्थित वृद्ध आश्रम में एक सूक्ष्म कार्यक्रम द्वारा आयोजित किया गया जिसमें आश्रम में रह रहे वृद्धों को आर्यन द्वारा केक फल मिष्ठान आदि वितरित किए गए इस अवसर पर आश्रम में रह रहे वृद्धो ने आर्यन के जन्मदिन पर उन को शुभाशीष दिए तथा आश्रम में रहने वाली बुजुर्ग माताओं द्वारा शुभकामना लोकगीत गाकर आर्यन को अपना आशीर्वाद दिया तत्पश्चात जीटी रोड स्थित हीटर देव श्री शिव मंदिर पर आर्यन एवं संपूर्ण परिवार द्वारा सावन के पवित्र माह में भगवान भोलेनाथ की आरती का मुख्य जजमान बन भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर वृद्धा आश्रम की अध्यक्षता श्रीमती रेखा सिंह एवं वीरेंद्र सिंह सिंह स्वर्गीय लालाराम चंद्र सहाय रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ अंकुर प्रकाश गुप्ता मानव विश्व हिंदू परिषद संकीर्तन साधना परिवार से प्रदीप गुप्ता अभिषेक गोयल अजय भार्गव तथा जीवन पुकार फाउंडेशन के डायरेक्टर अरुण कुमार जी का विशेष सहयोग रहा