Thursday, December 12, 2024
spot_img

गांवों में चौपाल लगाकर सीडीओ ने सुनी ग्रामीणों की समस्याए, लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किया गया

प्रशांत कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

सीडीओ ने मुजेहना ब्लॉक में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

गोण्डा, 16 अगस्त, 2023 – बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी एम. अरुन्मौली (CDO M. Arunmozhi) ने मुजेहना विकासखंड की ग्राम पंचायतों में जन चौपाल लगाई। उन्होंने ग्राम पंचायत- देवरिया अलावल, लखनीपुर, त्रिलोकपुर, डेबरीकला, बनकटीसूर्यबली सिंह तथा दत्तनगर माफी पहुंचकर ग्रामवासियों की विभिन्न समस्याओं को सुना। जन चौपाल के दौरान ग्राम वासियों ने बिजली, पानी, सड़क, साफ-सफाई, जलभराव, मनरेगा, सामुदायिक शौचालय, जल निकासी, गौ आश्रय स्थल, सिंचाई व्यवस्था, नहर, नलकूप, राशन वितरण, वृद्धा, विधवा एवं विकलांग पेंशन तथा छात्रवृत्ति आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि आदि से संबंधित समस्याओं को सीडीओ के समक्ष रखा। सीडीओ ने सभी शिकायतों को बारी-बारी से गंभीरता से सुना और लेखपाल कानूनगो, सचिव को निर्देश दिए कि राजस्व संबंधी शिकायतों का मौके पर जाकर ही निस्तारण करें।

लाभार्थियों को वितरित किये गोल्डन कार्ड

जन चौपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत कई लाभार्थियों को अपने हाथों से गोल्डन कार्ड वितरित किये तथा उन्होंने कहा कि सभी गोल्डन कार्ड लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा ले सकते हैं। सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से वह अपने परिवार का स्वास्थ्य की देखभाल कर सकते हैं।

जन चौपाल के दौरान समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग आदि विभागों के अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लाभ हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं साथ किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय आकर संपर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सभी संबंधित गावों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles