back to top
Wednesday, October 30, 2024
spot_img

नव विवाहिता ने फांसी लगा कर की आत्महत्या।

जितेन्द्र कुमार दूबे की रिपोर्ट

धानेपुर, गोंडा

थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलहरी के रहने वाले हरिलाल की बहु रीना उर्फ़ पूजा उम्र 23 वर्ष ने सुबह करीब दस बजे अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर आत्म हत्या कर ली है। पति ज्ञानचन्द ने बताया की पत्नी अभी छ दिन पूर्व अपने मायके से आई थी आज सुबह जब वो अपनी दूकान पर गया हुआ था तो पत्नी घर सही सलामत थी। उसने फोन करके खाने के लिए भी बुलाया था, किन्तु घर पहुंचने से पहले रीना ने आत्मघाती कदम उठा लिया। ज्ञानचन्द ने बताया की काफी दिनों से वो बीमार रहा करती थी उसका इलाज भी कराया जा रहा था। कुछ दिन मायके में भी इलाज हुआ है। दो वर्ष पहले शादी हुयी थी, मनकापुर के अशरफपुर ग्राम पंचायत के गोसाई पूरवा देवनाथ में उसका मायका है। पुलिस ने मायके वालों को खबर दी है।

घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला ने मौके पर पूछताछ की है, फॉरेंसिक टीम की जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया। थाना अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने बताया है की लड़की के परिजनों के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, तहसीलदार नेहा राजवंशी की मौजूदगी में आवश्यक लिखा पढ़ी की गयी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles