Thursday, January 30, 2025
spot_img

सड़क हादसे में बाईक सवार दंपत्ति की मौत

सड़क हादसे में बाईक सवार दंपत्ति की मौत

एक साथ दो मौतों से परिजनों में मचा कोहराम।

गोंडा लखनऊ हाइवे पर भारी मात्रा में अवैध अतिक्रमण के चलते आये दिन हो रहे हादसे।

कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा लखनऊ हाइवे पर अवैध अतिक्रमण के चलते आये दिन हादसे हो रहे हैं और प्रशासन के जानबूझकर आंखें मूंदे रहने से निर्दोष लोगों को हादसे में अपनी जान गंवानी पड़ रही है। इसी क्रम में रविवार की सुबह एम्बुलेंस और बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार दंपत्ति हादसे का शिकार हो गये जिसमें पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों द्वारा घायल व्यक्ति को आनन फानन में सीएचसी पहुंचाया गया,जिसे डाक्टर ने नाजुक हालत में बेहतर इलाज हेतु गोण्डा रेफर कर दिया।जहाँ गंभीर रूप से घायल पति ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताते चलें कि रविवार की सुबह करनैलगंज – लखनऊ हाइवे स्थित
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करनैलगंज – लखनऊ हाइवे स्थित पिपरी के श्रीराम आटो मोबाइल्स ( पेट्रोल पंप) के पास एंबुलेंस और बाइक सवार आपस में टकरा गए जहाँ दुर्घटना में बाइक पर बैठी 50 वर्षीय महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उनके पति रमाकांत तिवारी निवासी सर्वांगपुर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया,लेकिन स्थिति नाजुक देखते हुए डाक्टर ने गोण्डा रेफर कर दिया। जहाँ ईलाज के दौरान रमाकांत तिवारी की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रमाकांत तिवारी अपनी पत्नी के साथ कटराघाट स्थित सरयू तट पर पूजा अर्चना हेतु जा रहे थे,तभी यह हादसा हो गया। घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। आपको बता दें कि गोंडा लखनऊ हाइवे पर अवैध अतिक्रमण के चलते आये दिन हादसे हो रहे हैं। इसके संबंध में लगातार शिकायतों और खबर प्रकाशन के बाद भी कर्नलगंज से लेकर जरवलरोड तक हाइवे के किनारे गिट्टी मौरंग के ट्रक खड़े होते हैं। जिम्मेदार जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं जिससे यहाँ चन्द पैसों के खातिर हाइवे पर मौरंग,बालू और गिट्टी की मण्डी लगती है जिसकी जांच कर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए तभी सड़क हादसे रुक सकेंगे। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के रिश्तेदार अधिवक्ता हृदय नारायन मिश्र निवासी ग्राम पारा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles