पुलिस पर मामले को दबाने का प्रयास करने का महिला ने लगाया आरोप।
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के भंभुआ चौकी अन्तर्गत बेहोशी की अवस्था में मिले व्यक्ति की एक माह बाद मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम बिबियापुर गोसाईं के मजरा खरसरियन पुरवा से जुड़ी है। यहां के निवासी राजकुमार की पत्नी पूनम ने बीते 28 अप्रैल को कोतवाली में तहरीर दिया था। जिसमें कहा गया है कि गांव के दो व्यक्ति उसके पति राजकुमार को 27 अप्रैल की सुबह अपने साथ हड़ियागाड़ा ले गए थे। शाम तक वापस न आने पर खोजबीन शुरू की गई। जिस पर भंभुआ के पास रात्रि करीब 9 बजे बेहोशी की हालत में पड़े मिले। दवा इलाज कराने के बाद भी हालत में कोई सुधार नही हुआ। महिला ने बताया कर्नलगंज से लखनऊ तक इलाज कराया गया फिर भी कोई सुधार नही हुआ और सोमवार को उनकी मौत हो गई। महिला का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज गोविन्द कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व मैं यहां आया हूँ। प्रकरण की जानकारी नही है। वहीं चचरी पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।