back to top
Thursday, December 26, 2024
spot_img

आयोध्या धाम से जल भरकर हजारो काँवरिया भक्तो ने श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में किया जलाभिषेक

डॉ अरशद अली की रिपोर्ट

सादुल्लानगर/बलरामपुर
सावन मास के शुभ अवसर पर आयोध्या धाम से जल लेकर आने वाले काँवरियो के वापसी पर क्षेत्र वासियों के साथ फूल मालाओ से मुख्यअतिथि ब्लॉक प्रमुख रेहराबजार पंकज सिंह,संतोष सिंह (पिंकू सिंह),महंथ बीरेंद्र दास ने जगह जगह स्वागत किया! सादुल्लानगर क्षेत्र के दर्जनों गांवों से कांवरियों का जत्था अयोध्या से सरयू का पावन जल लेकर अयोध्या में भगवान नागेश्वर नाथ पर जलाभिषेक किया! इसके उपरांत कांवरियों का जत्था कच्चे पक्के रास्ते से होकर नंगे पैर पदयात्रा करते धूप छांव और रिमझिम बरसात के बीच गाजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए कोल्हमपुर माता जी के मंदिर पर पहुंचे वहां भंडारे में समस्त कांवरिया बंधुओं ने भोजन किया और उसके बाद वहां से चलकर टिकरी जंगल में समय माता के स्थान पर रात्रि विश्राम किया। तत्पश्चात दोपहर में मनकापुर में नाश्ता और भंडारे का भोजन ग्रहण किया समस्त कांवरिया बंधु को रात्रि में करोहा नाथ मंदिर मछली गांव पहुंचकर भंडारे के भोजन का प्रसाद ग्रहण करके रात्रि विश्राम किया। और तेरस के शुभ अवसर पर भगवान करोहानाथ को प्रातः जलाभिषेक कर प्राचीन मंदिर श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर सादुल्लानगर के लिए रवाना हुए !सादुल्लानगर के मद्दोघाट में गोंडा बलरामपुर की सीमा अमघटी घाट पर क्षेत्रवासियों ने कांवरियों का फूल मालाओं से स्वागत किया! इसी तरह मद्दोघाट सादुल्लानगर बाईपास चौराहा ,हनुमान गढ़ी चौराहा, शिव शंकर चौराहा इत्यादि स्थानों पर
लोगो ने अपने अपने छतो से फूल बरसाए और कांवरिया बंधुओं का माला पहनाकर स्वागत किया, एवं कांवरियों को जगह जगह पर भक्तों ने प्रेम पूर्वक जलपान ग्रहण कराया!, श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर पहुंचने पर कांवरियों का पैर धुलवाकर मल्यार्पण किया गया! कांवरियों ने मां सरयू का जल ,अक्षत, चंदन ,माला बेलपत्र ,फूल आदि भगवान शंकर को जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की !इस अवसर पर पुरुष, महिला , बच्चे शामिल रहे,व सादुल्ला नगर क्षेत्र के गणमान्य एवं कई हजारों भक्त उपस्थित रहे! श्री सिद्धेश्वर नाथ कांवरिया संघ के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने कांवरिया संघ का नेतृत्व किया और तहसीलदार ज्योति सिंह,सीओ उदयराज सिंह,रेहरा थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान, सादुल्लानगर थाना प्रभारी बृजानन्द सिंह व उनके समस्त स्टाफ का कांवड़ यात्रा क़ो सकुशल संपन्न कराने के लिए, हृदय से आभार व्यक्त किया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles