जिला मुजफ्फरनगर दिनांक 21 जुलाई 2023 को खतौली नगर के प्रमुख समाजसेवी डॉ अंकुर प्रकाश गुप्ता “मानव” ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर खतौली नई बस्ती स्थित श्री झारखंड महादेवालय पर सावन के पवित्र महीने में रुद्राक्ष एवं बिल्वपत्र के पवित्र पौधों को रोपित किया तथा इसी के साथ हिटलर देव श्री शिव मंदिर जी०टी० रोड खतौली पर नित्य प्रतिदिन होने वाली
महाआरती में मुख्य यजमान बनकर देवों के देव महादेव भगवान शंकर की पूजा तथा प्रसाद वितरण कर अपना जन्म उत्सव मनाया तथा भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया स्वर्गीय लालाराम चंद्र सहाय रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष शांतिदूत डॉ अंकुर प्रकाश गुप्ता “मानव” की इस अनूठी पहल की सर्व समाज ने प्रशंसा की तथा अपने शुभाशीष दिए पौधारोपण में श्री झारखंड महादेवालय वाले के प्रबंधक तरुण सूरी तथा सदस्य हरिओम टंडन विश्व हिंदू परिषद संकीर्तन साधना परिवार से प्रदीप गुप्ता एवं विपिन तायल जी का विशेष सहयोग रहा