कर्नलगंज/कटरा बाजार,गोण्डा। कहते हैं कि यदि पूरी लगन और निष्ठा के साथ परिश्रम किया जाय तो कोई भी मुकाम मुश्किल नहीं होता है। इसके लिए बस दृढ़ संकल्प का होना जरूरी है। कुछ इसी तरह की मिशाल पं० शंभूदत्त मेमोरियल पब्लिक स्कूल वीरपुर कटरा बाजार गोंडा के होनहार छात्र दिनेश जायसवाल ने पेश की है।
छात्र दिनेश जायसवाल पुत्र रामसहाय जायसवाल ने अपने कठिन परिश्रम और लगन के बदौलत हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में पूर्णांक 600 में से 542 अंक 90.33 प्रतिशत अंक हासिल करके अपने गुरुजनों के साथ ही परिजनों का नाम रोशन किया है। छात्र के इस कामयाबी पर विद्यालय संस्थापक पवन कुमार द्विवेदी,प्रधानाचार्य आशीष कुमार द्विवेदी व विद्यालय परिवार के अनुज द्विवेदी,शिक्षक गण सहित परिजनों,सगे संबंधियों ने खुशी जाहिर करते हुए उसे आशीर्वाद व शुभकामना देकर उत्साहवर्धन किया है।