back to top
Tuesday, July 1, 2025
spot_img

गुरुजनों के मार्गदर्शन में पत्रकार के होनहार पुत्र ने लहराया परचम

मेधावी छात्र दिव्यांश प्रताप सिंह ने हांसिल किया 100 में 100 अंक।

कर्नलगंज,गोण्डा। यदि किसी में कुछ बड़ा कर गुजरने की अदम्य लालसा तथा दृढ़ इच्छा शक्ति एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण हो तो उसे मंजिल हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। इसे अक्षरशः चरितार्थ किया है तहसील करनैलगंज क्षेत्र के कचनापुर निवासी मां वाराही न्यूज के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सिंह के बेटे दिव्यांश प्रताप सिंह ने। सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले दिव्यांश घर से दूर बस्ती जिले के हरैया स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में सीबीएसई बोर्ड से हाईस्कूल की पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार को सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी किए गए हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में दिव्यांश ने 600 अंक के सापेक्ष 533 अंक हांसिल कर अपने गुरुजनों व परिजनों के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दिव्यांश ने कम्प्यूटर विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त किया है। इस तरह सर्वोच्च अंक हांसिल करते हुए दिव्यांश का कहना है कि माता-पिता और गुरुजनों के मार्गदर्शन में दृढ़ संकल्पित हाेकर पढ़ने वालाें और परिश्रम करने वालों की कभी हार नही हाेती है। दिव्यांश की इस कामयाबी पर उनके गुरुजनों,परिजनों,इष्ट मित्रों और पत्रकारों ने खुशी जताते हुए आशीर्वाद देकर हौंसला अफजाई किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles