Thursday, January 30, 2025
spot_img

न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में चार लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज।

कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कंजेमऊ निवासी वृद्ध स्वामीनाथ पुत्र जगन्नाथ ने विपक्षीगणो के विरूद्ध एक राय होकर प्रार्थी को लाठी डंडे से मारने पीटने व माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुऐ मड़हे में आग लगा देने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में सीजेएम न्यायालय के आदेश पर कोतवाली कर्नलगंज में चार लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के ग्राम कंजेमऊ निवासी स्वामीनाथ पुत्र जगन्नाथ ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह अत्यंत वृद्ध व सीधा साधा व्यक्ति है। विपक्षीगण काफी दबंग बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं। विपक्षीगण पुरानी रंजिश को लेकर दिनांक 18/12/2022 को रात्रि लगभग बारह बजे प्रार्थी जब अपने मड़हे में सो रहा था तो सभी विपक्षीगण प्रार्थी के मड़हे के पास आकर आपस में धीरे धीरे बोल रहे थे कि तभी कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर प्रार्थी जाग गया और मड़हे से निकलकर विपक्षीगण से मड़हे के पास खड़े होने का कारण पूंछा तो सभी विपक्षीगण एक राय होकर प्रार्थी को लाठी डंडे से मारा पीटा व माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुऐ मड़हे में आग लगा दी। जिसमें प्रार्थी निवास करता था व अपना घरेलू सामान रखता था। जिससे प्रार्थी का 5 बोरा गेंहू लगभग तीन कुंतल, भूसा व अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया और प्रार्थी को काफी चोटें आयी। मड़हे में आग लगने से सभी विपक्षीगण का चेहरा साफ दिखाई पड़ रहा था। विपक्षीगण प्रार्थी को जलते मड़हे में फेंककर जान से मार डालने की धमकी दे रहे थे तभी शोर काफी हो जाने व गांव के तमाम लोगों के आ जाने से विपक्षीगण जान से मारने की धमकी व गाली गुप्ता देते हुऐ चले गए। प्रार्थी ने दूसरे दिन थाने जाकर सूचना दिया व उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। विवश होकर उसने न्यायालय की शरण ली। मामले में सीजेएम न्यायालय के आदेश पर कोतवाली कर्नलगंज में नंदलाल, मयंकर, बसंतलाल,जसवंत के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles