गोण्डा। जिले में शनिवार की दोपहर में तूफान और भीषण बारिश ने काफी तबाही मचा दी। तूफान में फंसे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना खोंड़ारे के लक्ष्मीनगर ग्रंट निवासी सिरताज पुत्र मकबूल उम्र करीब 52 वर्ष किसी कार्य से गोंडा आया था और डीएम आवास के पास तूफान में फंस गया इसी बीच उसके ऊपर पेंड़ गिरने से उसकी मौत हो गई। वहीं गोंडा शहर में ही एक और व्यक्ति दीवाल के नीचे दब गया जिसे समय रहते लोगों ने बाहर निकाल लिया। इसी तरह तूफान ने जिले के अन्य क्षेत्रों में भी भारी तबाही मचाई जिसके चलते तमाम जगहों पर विद्युत खंभो पर पेड़ों के गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है।