सड़क निर्माण करवा रहे ठेकेदार पर मनमानी करने का लगा आरोप।
कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत ग्राम गोनवा निवासी भवानी प्रसाद मिश्र ने आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है सड़क का निर्माण करवा रहे ठेकेदार द्वारा मनमानी किया जा रहा है। आरोप है कि उसके नाम दर्ज कागजात खेत में ठेकेदार ने जबरन पुलिया का पाइप डाल दिया है। जिससे सारा पानी अब उसके खेत में ही भरेगा। जबकि आगे पाइप डालने व पुल निर्माण के लिए पर्याप्त स्थान है। मामले में अधिकारियों द्वारा कोतवाल को सात दिवस के अंदर जांच करके रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।