सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने गंभीर हालत में किया रेफर।
कर्नलगंज,गोण्डा। क्षेत्र के कर्नलगंज- हुजूरपुर मार्ग स्थित बरखंडी नाथ मन्दिर के पास गुरूवार को ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोग घायल हो गए जिन्हें सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज- हुजूरपुर मार्ग स्थित बरखंडी नाथ मन्दिर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ जाने से बाइक से जा रहे विकास पुत्र शिवराम उम्र करीब 18 वर्ष और रिम्पी पत्नी अमरनाथ उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम रेंवारी गंभीर रूप से घायल हो गए,जिन्हे लोगों द्वारा स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर द्वारा विकास को लखनऊ और रिम्पी को गोण्डा रेफर कर दिया गया।