कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला मौर्यनगर में बुधवार की शाम बड़ा हादसा होते होते टल गया। मिली जानकारी के मुताबिक घटना कस्बा कर्नलगंज के सरयू डिग्री कालेज मार्ग से जुड़ी है। बुधवार की शाम शाहपुर की तरफ से एक ट्रक कर्नलगंज आ रहा था,जो मौर्य नगर चौराहे के समीप पहुंचा ही था कि तभी नगर क्षेत्र की विद्युत लाइन की केबिल उसमे फंस गई और टूटकर सड़क पर गिर गई। गनीमत थी कि विद्युत केबिल में ट्रक टकराते ही लोगों ने हल्ला गुहार करना शुरू कर दिया। जिससे लोग सतर्क होकर तार से दूर हट गए और विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। मोहल्ले के निवासी रामकिशोर मौर्य (पप्पू मौर्य) ने बताया कि विद्युत पोल सड़क से सटे हुये हैं। जिस पर विद्युत लाइन की मोटी केबिल सप्लाई के लिए बिछी हुई थी जो काफी नीचे लटक रही थी। उन्होंने बताया कि इसकी कई बार शिकायत की गई। मगर विभाग के जिम्मेदार लोगों ने ध्यान नही दिया। उन्होंने बताया कि रात्रि का समय होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। कहा कि यदि दिन का समय होता तो बड़ी घटना घटित हो जाती। विद्युत विभाग के अवर अभियंता सूरज़ प्रसाद से करीब तीस मिनट तक लगातार दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उनका फोन लगातार बिजी बताता रहा जिससे उनसे सम्पर्क नही हो सका। वहीं उपखंड अधिकारी नृसिंह नरायन भारती से भी सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।