कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत एलएनटी कंपनी को पाइप लाइन बिछाने सहित अन्य कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन कम्पनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने में बड़े पैमाने पर गंभीर अनियमितता बरती जा रही है।
लक्ष्मी शंकर तिवारी समाजसेवी निवासी ग्राम नगवाकला तहसील कर्नलगंज (गोण्डा) ने एसडीएम को पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम नगवा कला में एलएनटी कंपनी द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य करवाया जा रहा है।जिसमें बड़े पैमाने पर गंभीर अनियमितता बरती जा रही है। आरोप है कि कार्यदाई संस्था द्वारा सड़क को जहां-तहां खोदकर पाइप डालवाया जा रहा है,लेकिन गड्ढे को सही से भरवाया नहीं जा रहा है। जिससे अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने प्रकरण की जांच कराकर सही से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने की मांग की है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि शिकायत मिली है कार्यदाई संस्था को सही से कार्य करने को निर्देशित किया जायेगा।