कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जहांगिरवा में रात्रि के समय छत पर सोये व्यक्ति की नीचे गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना कोतवाली कर्नलगंज के भंभुआ पुलिस चौकी के इलाके के ग्राम जहांगिरवा की है। मिली जानकारी के मुताबिक यहां के निवासी मुंशीलाल 32 वर्ष पुत्र रामफेर शनिवार की शाम भोजन करके अपने मकान की छत पर सो रहा था। रात्रि के समय किसी कारणवश वह उठा और छत से नीचे एक लकड़ी की थूनी पर गिर गया,जिससे लकड़ी उसके पेट में घुस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक के एक लड़का और तीन लड़कियां हैं।पत्नी सहित बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है और पूरे परिवार व गाँव मे मातम छाया हुआ है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।