रुपईडीह,गोण्डा। नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी तरंग सारस्वत से निर्देशानुसार नेहरू युवा मण्डल तेलियाकोट व युवा मण्डल पैड़ीबरा द्वारा कैच द रैन – 3 अन्तर्गत जल चौपाल कार्यक्रम विकास खण्ड रुपईडीह के कस्बा कौड़िया बाजार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कटरा बाजार भवानी भीख शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि जीपीएमएल इण्टर कॉलेज के प्रबन्धक कृष्ण गोपाल गुप्ता,प्रधान विपिन बिहारी तिवारी,प्रधान आनन्द मोहन मिश्रा,प्रधान शिव शंकर मिश्र, जीवनलाल शुक्ल ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालन विनय श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि श्री शुक्ल ने कहा कि वर्तमान समय में लोगों द्वारा जिस प्रकार से जल का दोहन किया जा रहा है वह भविष्य के लिए संकट का विषय है। प्रत्येक व्यक्ति को सिर्फ अपनी जरूरत भर का पानी प्रयोग में लाना होगा। कैच द रैन थीम को गंभीरता से लेते हुए वर्षा के जल को संरक्षित करने की अपील की। इसी प्रकार कार्यक्रम को प्रधान विपिन बिहारी तिवारी,आनन्द मोहन मिश्रा,शिवकुमार मिश्रा रिन्कू ने भी सम्बोधित किया। कैच द रैन विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए जिला प्रशिक्षक रजनीकान्त तिवारी ने दूषित जल से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए जल संरक्षण के अनेक टिप्स देते हुए उपस्थित लोगों को जल सरंक्षण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में कप्तान शुक्ल,शिव कुमार तिवारी,हरी श्याम दूबे, धर्मेन्द्र यादव,रवि कुमार, प्रवीण यादव, राकेश कुमार, मोहित शुक्ल,अखिलेश श्रीवास्तव,पुत्तन तिवारी,अम्बरीष तिवारी , गोपाल पाण्डेय , शिवाजी , रमन मिश्रा , बृजेश तिवारी , संतोष शुक्ल , राकेश शुक्ल , मुंशीलाल शुक्ल , रामानन्द मिश्रा , अभिषेक तिवारी , शैलेन्द्र मौर्या सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
बाक्स में-