कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा कर्नलगंज के एक मोहल्ले में पंखे में करंट उतरने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कस्बा कर्नलगंज कस्बे के मोहल्ला सोनादासी पुरवा से जुड़ी है। यहां के राजकुमार का 18 वर्षीय पुत्र अरविन्द कुमार गुरुवार की देर शाम नया पंखा लेकर आया था,जिसे बांध रहा था। इसी बीच अचानक पंखे में करंट उतर आया जिसकी चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिवार के लोगों ने किसी तरह बिजली करंट से छुड़ाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गोंडा ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।