दो लोगों का सीएचसी में हो रहा उपचार व तीसरे को जिला अस्पताल किया गया रेफर।
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार को हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये जिनमें से दो व्यक्तियों का सीएचसी में इलाज चल रहा है वहीं तीसरे गंभीर घायल बाईक सवार को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना कर्नलगंज परसपुर मार्ग स्थित नचनी पेट्रोलपंप के पास की है। रविवार को ग्राम सरैंया निवासी राम अछैबर व रवि बाइक से कर्नलगंज बाजार आये थे। दोपहर बाद वह वापस घर जा रहे थे। वह ग्राम करुआ के मजरा नचनी पेट्रोलपंप के समीप पहुंचे ही थे कि तभी परसपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार से आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे राम अछैवर व रवि गिरकर घायल हो गए। वहीं दूसरा बाइक सवार मौके से भाग निकला। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां डाक्टर मुदस्सिर की देखरेख में इलाज चल रहा है। दूसरी घटना रविवार दोपहर बाद की है। ग्राम पंचायत नकार के मजरा गोबरे पुरवा निवासी पप्पू अवस्थी उम्र करीब 45 वर्ष बाइक पर सवार होकर शाहपुर बाजार जा रहे थे। अभी वह ग्राम टेंगनहा स्थित पुल के पास पहुंचे ही थे कि उसी दौरान तेज गति से आ रही बोलेरो की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें सीएचसी कर्नलगंज पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।