Thursday, January 30, 2025
spot_img

खेत में ठेकेदार ने डाल दिया पुलिया का पाइप,हुई शिकायत

अधिकारियों को दिये प्रार्थना पत्र पर नहीं हुई कोई कार्रवाई

खेत से पुलिया का पाइप शीघ्र ना हटने पर पीड़ित महिला ने आत्मदाह कर लेने की दी चेतावनी

कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम गोनवा निवासिनी पीड़ित महिला रामावती पत्नी भवानी प्रसाद मिश्र ने थाना समाधान दिवस सहित उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्यायहित में पुलिया का पाईप उसके निजी भूमि से शीघ्र हटवाने की मांग करते हुए खेत से पुलिया का पाइप ना हटने पर आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी है।
महिला ने कहा है कि उसके पति के नाम भूमि गाटा संख्या 359 दर्ज कागजात खतौनी है। प्रार्थिनी के खेत के बगल चकमार्ग भूमि एक लठ्ठे की थी,जिस पर सड़क निर्माण में खेत में बढ़ाकर 4 मीटर ले लिया गया। चूंकि विकास का कार्य हो रहा था इसलिए सड़क बनाने में कोई अड़चन उत्पन्न नहीं किया गया। परंतु सड़क पर गिट्टी मोरंग पड़ जाने के बाद रातों-रात चोरी चुपके से राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण खेत के बीचो बीच में पुलिया का पाइप डाल दिया गया,जबकि वहां पाइप की जरूरत नहीं थी। पाइप पड़ जाने के कारण मेरा उक्त गाटा संख्या का समस्त रक्बा पुलिया के कारण बरसात में जलमग्न हो जाएगा। जिससे मेरे खेत की फसल नहीं हो पाएगी। उक्त संबंध में उच्चाधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया और अधिकारी व ठेकेदार द्वारा आश्वासन दिया गया कि पुलिया को हटवा दिया जाएगा लेकिन आज तक पुलिया का पाइप नहीं हटाया गया और सड़क तेजी से बन रही है। प्रार्थिनी के स्वामित्व की भूमि पर दबंग ठेकेदार द्वारा प्रार्थिनी को नाजायज मानसिक आर्थिक व शारीरिक रूप से परेशान किया जा रहा है। पीड़िता ने कहा है कि यदि उसके खेत से पुलिया का पाइप नहीं हटाया गया तो मजबूर होकर वह कोई अप्रिय घटना या आत्मदाह कर लेगी। जिसकी जिम्मेदारी अधिकारी व ठेकेदारों की होगी। महिला ने न्यायहित में पुलिया का पाईप उसके निजी गाटा संख्या की भूमि से शीघ्र हटवाने की मांग की है जिससे उसके खेत में जलभराव रुक सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles