परसपुर,गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव से नाबालिग बालिका को भगाकर ले जाने वाले लोगों पर पुलिस मेहरबान बनी हुई है। तीन महीने बाद भी पुलिस नाबालिग बालिका का ना तो पता लगा सकी है और ना ही आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना थाना परसपुर अन्तर्गत एक गांव से जुड़ी है। यहाँ के निवासी व्यक्ति के साथ किसान क्रांति यूनियन के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को पत्र दिया है। जिसमें जिसमें कहा गया है कि बीते 10 मार्च को ग्राम देवरी निवासी कुछ लोग उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर चले गए। उसने थाने में तहरीर दिया जिस पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया मगर अभी तक न तो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और न ही बालिका को बरामद किया जा सका है। आरोप है कि पुलिस उसके प्रकरण में कोई रुचि नहीं ले रही है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला का कहना है कि पुलिस प्रयास कर रही है। फिर भी बालिका की शीघ्र बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया है।