back to top
Thursday, January 30, 2025
spot_img

दुकान में भीषण आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस,दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर पाया गया काबू।

कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा लखनऊ हाइवे स्थित चौरी चौराहा के पास गुरुवार को एक दुकान/गोदाम में भींषण आग लग जाने से लाखों रूपये का नुकसान हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज क्षेत्र के चौरी चौराहा स्थित राजन पटवा की कास्मेटिक दुकान/गोदाम में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते तेज पछुवा हवा के चलते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी का कोई बस नहीं चला। घटना की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों और पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। बताया गया कि दुकानदार राजन पटवा के मकान में ही उसका गोदाम है,जहां आग लगने से उनका लाखो का नुकसान हो गया। वहीं विश्वस्त सूत्रों की मानें तो उक्त आग लगने की घटना गैस सिलेंडर की वजह से हुई है जो घर में रखा हुआ था। इस संबंध में जानकारी करने हेतु उपजिलाधिकारी से उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles