सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम
कर्नलगंज,गोण्डा। बुधवार की बीती रात्रि हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनो आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक लवकुश उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र विजय कुमार मिश्रा निवासी ग्राम मुण्डेरवा अपने रिश्तेदार सूरज पाठक उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र रामगोपाल निवासी धनांवा के साथ बाइक से बालपुर अपनी ससुराल जा रहे थे,इसी दौरान कर्नलगंंज- गोण्डा राजमार्ग स्थित चौरी चौराहे के पास देर रात अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर मरणासन्न हो गए और कुछ ही देर में दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। उधर सड़क दुर्घटना में मौत की खबर मिलते ही दोनो परिवारों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया।