Thursday, January 30, 2025
spot_img

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से बलरामपुर विधायक द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

डॉ अरशद अली की रिपोर्ट

बलरामपुर विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर से माननीय विधायक बलरामपुर श्री पलटू राम जी द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी सिंह, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ जय प्रकाश, डी पी एम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा व कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर माननीय विधायक बलरामपुर श्री पलटू राम ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या दुनियाभर के लिए चिंता का बड़ा कारण बन गई है। जनसंख्या वृद्धि की वजह से अशिक्षा, बेरोजगारी, भुखमरी और गरीबी बढ़ रही है। हर दिन लाखों की संख्या में बढ़ रही जनसंख्या लगभग सभी देशों के लिए मुसीबत बनी हुई है। ये गंभीर बात है कि दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश भारत बन चुका है, जबकि चीन खिसक कर दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने बताया कि 11 जुलाई 1989 को यूनाइटेड नेशन ने एक सभा का आयोजन कर ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाने का फैसला लिया था। उन्होंने बताया कि 11 जुलाई 1987 तक वर्ल्ड पॉपुलेशन का आंकड़ा 5 अरब पार पहुंच चुका था। तब दुनियाभर के लोगों को बढ़ती आबादी के प्रति जागरूक करने के लिए इसे वैश्विक स्तर पर मनाने का फैसला लिया गया था। इस दिन को मनाने की मुख्य वजह यही है बढ़ती जनसंख्या के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी जैसे हालातों बचा जा सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles