Thursday, January 30, 2025
spot_img

जिलाधिकारी महोदय ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण, अधिकारियों कर्मचारियों को समय से कार्यालय में बैठेते हुए शिकायतों का निस्तारण किए जाने का दिया निर्देश

डॉ अरशद अली की रिपोर्ट

विकास भवन में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था एवं आम जनमानस के लिए बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था का जिलाधिकारी महोदय ने दिया निर्देश

बलरामपुर जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यालयों के कार्याललाध्यक्ष को समय से कार्यालय में बैठने एवं जनमानस की शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने विकास भवन में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था एवं जनमानस के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विकास भवन परिसर पौधरोपण किया जाए एवं सभी कार्यालयों में भी गमले लगाया जाए।

जिलाधिकारी महोदय ने परियोजना निदेशक ग्राम में विकास विभाग अभिकरण को अधूरे कार्यों को पूर्ण किए जाने के लिए स्टीमेट बनाते हुए शासन में पत्राचार करते हुए पैरवी किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रतिनिधिगण से डीआरडीए विभाग द्वारा बेहतर संवाद रखा जाए एवं जनहित के कार्यों को प्रमुखता से पूर्ण कराया जाए। उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने एवं खंड विकास अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए का बेहतर क्रियान्वयन कराए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी महोदय संजीव कुमार मौर्य, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles