back to top
Tuesday, November 19, 2024
spot_img

शारदीय नवरात्र के अवसर देवीपाटन मेला की तैयारियों के संबंध में महंत देवीपाटन मंदिर की अध्यक्षता एवं आयुक्त ,डीआईजी, जिलाधिकारी महोदय की उपस्थिति में बैठक संपन्न

रिपोर्ट मोहम्मद अरशद

देवीपाटन मेला प्रारंभ होने से पहले तैयारियों को अंतिम रूप दे अधिकारी – आयुक्त महोदय

मेले में साफ सफाई की व्यवस्था रहे चुस्त दुरुस्त, सुरक्षा की दृष्टि से चौकन्ना ना रहे पुलिस बल – आयुक्त महोदय

15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर देवीपाटन मेले के तैयारियो के संबंध में महंत देवीपाटन मंदिर मिथलेश नाथ योगी की अध्यक्षता एवं आयुक्त महोदय देवीपाटन मंडल श्री योगेश्वर राम मिश्र, डीआईजी देवीपाटन मंडल, जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक में आयुक्त महोदय एवं डीआईजी महोदय द्वारा मेले में सुरक्षा की दृष्टि तैनात रहने वाले पुलिस बलों को चौकन्ना रहते हुए पूरी मुस्तादी से ड्यूटी किए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल के अधिकारी संयुक्त रूप से मेले में भ्रमण करेंगे एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे। मेले में तैनात कर्मचारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के लिए स्पेशल अधिकारी नियुक्त किए जाएं।
आयुक्त महोदय ने मेले में स्नैचिंग पॉकेटमारी आदि की घटनाएं न हो इसके लिए पहले से ही ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित कर लिया जाए एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कर लिया। मेले में ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाए। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ पुलिस बल एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों द्वारा अच्छा व्यवहार किया जाए जिससे कि उनके मन में प्रशासन के प्रति अच्छा संदेश पहुंचे।

उन्होंने उन्होंने मेला परिसर से 10 किलोमीटर के एरिया में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का निर्देश दिया जिससे कि आने जाने वालों की पहचान की जा सके।

आयुक्त महोदय ने मेला क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित चिकित्सीय व्यवस्था का प्रबंध किया जाना सुनिश्चित किया जाए। पेयजल के लिए प्याऊ की व्यवस्था श्रद्धालुओं के रुकने के लिए रैन बसेरा की क्षमता बढ़ाए जाने एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि समस्त विभागों की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी। सभी विभागों के अधिकारी आपस में समन्वय बताते हुए मेले को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएंगे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अविनाश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, योगेश कुमार, एसडीएम तुलसीपुर अभय कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles