मेले को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कर जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय ने रेलवे स्टेशन तुलसीपुर एवं मंदिर परिसर का भ्रमण कर ब्यावस्थाओ का लिया जायज़ा
मेले की तैयारी के संबंध में विभागों की तैयारियों का जिलाधिकारी महोदय ने लिया जायजा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिलाधिकारी महोदय के विशेष प्रयासों से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को चलेगी विशेष दो स्पेशल ट्रेन
रिपोर्ट मोहम्मद अरशद
शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर में 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे मेले को मेले को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा विभिन्न विभागों की तैयारियों का जायजा लिया गया।
उन्होंने रेलवे स्टेशन तुलसीपुर का निरीक्षण कर ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इंतजाम,भीड़ नियंत्रण,ओवरब्रिज के इस्तेमाल के लिए साइन बोर्ड लगाए जाने का,साफ सफाई की व्यवस्था का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा देवीपाटन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 2 स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा । इसके लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा विशेष प्रयास किया गया एवं डीआरएम गोरखपुर से पत्राचार करते हुए 02 स्पेशल ट्रेन का संचालन कराया गया ।
इस दौरान उन्होंने मंडी तुलसीपुर एवं मंदिर परिसर का जायजा लिया। मंदिर परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।