back to top
Wednesday, October 30, 2024
spot_img

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया हेल्थ कैंप का शुभारंभ।

रिपोर्ट मोहम्मद अरशद

बलरामपुर। बुधवार को सचीज के द्वारा गैर संचारी रोगों के रोकथाम हेतु एक स्पेशल हेल्थ कैंप का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में आयोजित किया गया। हेल्थ कैंप का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा किया गया। इस अवसर उन्होंने बताया कि गैर संचारी रोग वह बीमारियां है जो एक व्यक्ति से दूसरे में संचारित नहीं होती है, अर्थात यह रोग गैर संक्रामक होती है।हृदय रोग, कैंसर, दमा एवं सांस की बीमारियां और मधुमेह, गैर संचारी रोगों की श्रेणी में चार प्रमुख घातक बीमारियां है।पूरी दुनिया में गैर संचारी रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भारत में भी इन रोगों की समस्या गंभीर है, जिसे और अधिक भयावह होने की आशंका है।मधुमेह, हृदय रोग, कैंसर जैसे घातक रोगों का प्रसार पिछले कुछ वर्षों में काफी तेजी से हुआ है। गैर संचारी रोगों के विकराल रूप का कारण तेजी से बदलती जीवन शैली, आहार, व्यवहार एवं आधुनिक तकनीक पर निर्भरता है। यदि समय रहते सचेत नहीं हुआ गया तो इसके घातक परिणाम से व्यापक स्तर पर जान माल की क्षति होगी। सामान्यतः गैर संचारी रोगों का इलाज लंबे समय तक चलता है, और महंगा भी होता है। ससमय समुचित इलाज नहीं होने की स्थिति में परिणाम घातक होता है।इसलिए हम सभी को अपनी समय समय गैर संचारी रोगों की जांच करवाना चाहिए। स्वास्थ जीवन शैली अपना कर नियमित योग प्राणायाम व्यायाम करने से हम इन बीमारियों से बच सकते हैं। कैंप में कुल 227 लोगो की स्क्रीनिंग किया गया। जिसमे 88 हाइपरटेंशन , 62 मधुमेह , 10 सर्वाइकल कैंसर व 67 लोगो में ओरल कैंसर की जांच किया गया। इस अवसर पर डॉ सुमंत सिंह चौहान , प्रियंका गुप्ता , संचीज व पैथकाइंड लैब के कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles