Monday, December 23, 2024
spot_img

सांसद- विधायक ने चार बड़ी परियोजनाओं का शिलाँन्यास और लोकार्पण किया।

जितेंद्र कुमार दुबे की रिपोर्ट

धानेपुर, गोंडा
सांसद कीर्तिवर्धन सिंह व मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने ग्राम पंचायत मुगंरौल के मुंगरौल देवी मंदिर प्रांगण में एक साथ तीन बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलाँन्यास किया। मुंगरौल देवी मन्दिर परिसर में आयोजित शिलाँन्यास एवं लोकार्पण समारोह में दोनों प्रतिनिधियों ने माँ मुंगरौल देवी की पूजा अर्चना करके आर्शीवाद प्राप्त किया। उसके बाद पहली सौगात के रूप में बनकर तैयार रैन बसेरा का एवं मुंगरौल में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का लोकापर्ण व नहर पिच रोड से हो कर इंटरकालिंग रोड तक इंटरलाकिंग कार्य के शिलाँन्यासपट का अनावरण, धानेपुर दतौली मार्ग से भुलैया मुंगरौल मन्दिर सम्पर्क मार्ग का शिलाँन्यास किया गया।

इस मौके पर समारोह में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा की मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ व प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रदेश निरन्तर विकास के आयामों को छू रहा है। विधायक विनय द्विवेदी ने कहा की सरकार बिना किसी भेदभाव के योजनाएं लागू करती है जिन्हें सरकार की मंशा के अनुसार धरातल पर उतारा जाता है। उसकी की पूर्णता में मुंगरौल देवी मन्दिर परिसर में चार बड़ी परियोजनाओं की सौगात क्षेत्र की जनता को दी गयी है।

कार्यक्रम का संचालन प्रमोद पाण्डेय ने किया, इस समारोह में आये हुए जन प्रतिनिधियो का आभार प्रकट करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की, खरगूपुर के चेयरमैन राजीव रस्तोगी, धानेपुर चेयरमैन प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा, कवि शिवाकांत विद्रोही, प्रधानसंघ अध्यक्ष मुज़ेहना विनोद सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शुक्ला, संजय सिंह, सालिकराम, रवि तिवारी, सत्यव्रत ओझा, सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी, ग्राम प्रधान, ब्लॉक के अधिकारी, जेई ठेकेदार उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles