गोण्डा मुजेहना
भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई की ओर से मैहनौन विधानसभा का क्षेत्रपंचायत सदस्यों का वर्ग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।चार सत्रो मे सपन्न प्रशिक्षण वर्ग मे वक्ताओं ने सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने की अपील की।
भाजपा की ओर से मुजेहना ब्लाकसभागार मे प्रशिक्षण वर्ग को चार सत्रो व चार विषयों पर आधारित किया गया।प्रथम सत्र व उद्घाटन सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्वलित तथा डा0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके सांसद प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा, जिलामहामंत्री आशीष त्रिपाठी,वर्ग प्रमुख संदीप पान्डेय ने किया।प्रथम सत्र मे सत्राध्यक्ष के रुप मे मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह रहे तथा विषय प्रवर्तक के रुप मे जिलामहामंत्री आशीष त्रिपाठी द्वारा कुशल जन प्रतिनिधि विषय फर आधारित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्बोधित किया।द्वितीय सत्र मे सत्राध्यक्ष के रुप मे पूर्व जिलामंत्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला रहे तथा विषय प्रवर्तक के रुप मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डा0 पुष्कर मिश्रा जी ने केन्द्र ओर राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाया। जबकि तृतीय सत्र मे सत्राध्यक्ष प्रधान विनोद सिंह रहे तथा विषय प्रवर्तक जिलामहामंत्री आशीष त्रिपाठी रहे।चतुर्थ सत्र व समापन सत्र की अध्यक्षता वर्ग प्रमुख संदीप पान्डेय व विषय प्रवर्तक खरगुपुर के चैयरमैन प्रतिनिधि राजीव रास्तोगी ने गरीब जन कल्याणकारी व ग्रामीण क्षेत्रों की योजनाओं को क्षेत्रपंचायत सदस्यों को बताया।
इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी,धानेपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा, पूर्व जिलामंत्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला, वर्ग नियंत्रक डा0 रामानंद तिवारी, मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह, आत्मा राम वर्मा, रवि प्रकाश तिवारी, सत्यव्रत ओझा,सोहनलाल भारती,विनोद सिंह, अनुज मिश्रा,गुरुदास शर्मा, अजय मिश्रा, राकेश चौबे,प्रमोद पान्डेय, रमेश सिंह, राम जन्म वर्मा आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।