दबंगों ने गुर्गों के साथ मिलकर की पत्रकार की जमकर पिटाई
ब्लॉक इटियाथोक मुख्यालय पर दबंगों का पत्रकार पर कहर
गंभीर धाराओं में फंसाने की दी गई धमकी।
इटियाथोक,गोण्डा। महिला कानून का दुरुपयोग करते हुए किराएदारनी द्वारा अपने सहयोगी के साथ मिलकर मकान मालिक को मारने पीटने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जिसके संबंध में पीड़ित ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला गोंडा जनपद के थाना इटियाथोक से जुड़ा है,यहां के इटियाथोक गांव में पवन कुमार द्विवेदी जो पेशे से पत्रकार हैं,उनके मकान में एक महिला किराए पर रहती है।जिसका नाम चांदनी बताया गया है। मकान को ना खाली करने के उद्देश्य से किराएदारनी ने मकान मालिक पवन कुमार दूबे के ऊपर कुछ दिन पूर्व छेड़खानी जैसे मामले में फर्जी तरीके से इटियाथोक थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। मंगलवार को पवन कुमार द्विवेदी ने पुलिस को दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह एक जरूरी काम से ग्राम पंचायत सेक्रेटरी से मिलने ब्लॉक पर गया था जहां ग्राम पंचायत सेक्रेटरी से बात ही कर रहा था कि इतने में किराएदारनी ने अपने सहयोगी आकाश श्रीवास्तव के साथ ब्लॉक में पहुंचकर उसे लात मूका थप्पड़ से मारा-पीटा और जान से मार डालने की धमकी देते हुए तमाम फर्जी मुकदमे में फंसाने की बात कही। पीड़ित पवन कुमार द्विवेदी ने किसी तरह से जान बचाई। ऐसे में अगर इसी तरह से महिला कानून का दुरुपयोग होता रहा तो आम जनमानस का जीना दुश्वार हो जाएगा। पीड़ित पवन कुमार द्विवेदी ने स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना अब यह है कि पीड़ित पवन कुमार द्विवेदी को शासन प्रशासन के द्वारा न्याय मिल पाता है या नहीं।