खुशी जाहिर करते हुए जताया गया आभार,हुई सराहना।
फोटो
कटरा बाजार/गोण्डा। आगामी त्यौहार व नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रभावी पैदल गश्त करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिये थे।उक्त आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार मनोज कुमार राय के कुशल निर्देशन में हेड कांस्टेबल मृत्युंजय गुप्ता चौकी माधवपुर को सोमवार को चौकी माधवपुर क्षेत्र में पैदल गस्त/क्षेत्र भ्रमण के दौरान एक गुमशुदा व्यक्ति इधर उधर घूमता दिखाई पड़ा। जिससे पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम सूरज कुमार निवासी संतकबीरनगर बताया जो करीब 1 हफ्ता पहले बिना बताये अपने घर से चला आया था। यूपी पुलिस के सी-प्लान एप्लिकेशन की मदद से उस व्यक्ति के सम्बन्ध में जानकारी किया गया तो वह ग्राम साखी पोस्ट रेवटा थाना महुली जनपद संतकबीरनगर के निवासी होने की जानकारी मिली। सी प्लान एप्लिकेशन के माध्यम से ग्राम प्रधान व उनके पिता को सूचना दी गयी थी। सूचना पाकर मंगलवार को गुमशुदा सुरज को उसकी बहन मीना देवी पत्नी आशुतोष कुमार निवासी नोकटा थाना महूली जनपद संतकबीरनगर को अन्य संभ्रांत व्यक्तियों की उपस्थिति में सुपुर्दगी में दिया गया। अपने भाई को सकुशल पाकर उनकी बहन नें खुशी जाहिर करते हुए पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल मृत्युंजय गुप्ता,कांस्टेबल दिनेश चौहान,अभिषेक प्रजापति, कांस्टेबल नंदलाल गौण आदि मौजूद रहे।