गोण्डा। गोण्डा-बलरामपुर रोड पर इटियाथोक कस्बा स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के समीप सड़क किनारे जा रही बुजुर्ग महिला अनियंत्रित बाइक की चपेट में आकर चोटिल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित कर चोटिल महिला को ई-रिक्शा से निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दोपहर में तीन प्रवासी महिलाएं सिर पर लकड़ी लेकर सड़क किनारे जा रही थी। जैसे ही कस्बा स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के निकट पहुंची कि गोण्डा की तरफ से आ रहा बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर एक महिला को ठोकर मार दी जिससे महिला सड़क पर गिरकर चोटिल हो गई। बता दें कि कस्बे में संचालित ऑटो पार्ट की दुकानों पर रिपेयरिंग के लिए आने वाले वाहन पटरियों पर तितर-बितर खड़े रहते हैं जो हादसों को दावत दे रहे हैं। करीब एक वर्ष पूर्व इसी स्थान पर बाइक सवार के अनियंत्रित हो जाने से पीछे की सीट पर बैठी करुवापारा गांव निवासी दो महिलाएं सड़क पर गिरकर रोडवेज बस की चपेट में आ गई थी जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बावजूद जिम्मेदार प्रशासन नहीं चेत रहा है।