मोहल्ले वासियों के स्वास्थ्य के लिये हानिकारक बताते हुए कार्यवाही की हुई मांग।
कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा कर्नलगंज के मोहल्ला गाड़ी बाजार वार्ड नं० 18 निवासी राहुल भट्ट ने मोहल्ले में एक व्यक्ति के मकान में अवैध रूप से मोबाइल टावर लगाने की आला अधिकारियों से शिकायत की है।
मुख्यमंत्री कार्यालय एवं जिलाधिकारी गोंडा सहित अन्य उच्चाधिकारियों से सोशल मीडिया (ट्विटर) के माध्यम से दर्ज कराई शिकायत में अवगत कराया गया है कि शिक़ायत कर्ता के मोहल्ले में अवैध रूप से मोबाइल टावर महेश कुमार उर्फ पिंटू मिश्र के मकान में लगाया जा रहा है जो कि मोहल्ले के निवासियों के स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। जिससे जनहित में उन्होंने आला अधिकारियों से संपूर्ण मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की है।