गोण्डा परसपुर, क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत ग्राम सकरौर चौबेपुरवा निवासी विमल तिवारी पुत्र दीनानाथ ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसके भतीजे ने घरेलू विवाद को लेकर गाली गलौज देते हुये मुक्का थप्पड़ एवं डण्डा से मारने लगे। हल्ला गुहार करने पर विपक्षीगण पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सकरौर चौबेपुरवा निवासी राज तिवारी एवं दित्यास तिवारी पुत्रगण कमल तिवारी के विरुद्ध धारा 323/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर उसी के गांव निवासी दो व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जाँच की जा रही है।