फायर बिग्रेड सहित पुलिस बल मौके पर। किसी तरह आग पर पाया गया काबू।
कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील क्षेत्र के कर्नलगंज कोतवाली अन्तर्गत ग्राम अल्लीपुर गोकुला के मजरा टपरी में बुधवार को अचानक आग लग गई। जिससे धनीराम पुत्र संगम, बदन पुत्र सालिगराम, रामकुमार पुत्र अलख राम, ललितराम पुत्र निवरे,हंसराम पुत्र निवरे,चेतराम पुत्र निवरे सहित अन्य लोगों का छप्पर और भुसैला जलकर कर राख हो गया।ग्रामीणों की मदद से फायर बिग्रेड टीम के साथ पहुंचे कर्मियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने की सूचना पर डायल 112 टीम व हल्का लेखपाल श्रवण कुमार भी मौके पर पहुंच गए।