गुमशुदा युवक की तलाश के संबंध में पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर जनता से सूचना देने की अपील।
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के हुज़ूरपर मोड़ से आठ मई को लापता हुए अठ्ठारह वर्षीय युवक का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। जिससे परिजन काफी हैरान परेशान हैं और किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कटरा बाजार थाना क्षेत्र के गांव पूरे थान पाटम तालाब उमरिया निवासी राकेश कनौजिया का अठ्ठारह वर्षीय पुत्र रोहित कनौजिया (राजन) बीते आठ मई सोमवार को पानीपत जाने के लिए हुजूरपुर मोड़ कर्नलगंज आया था जहाँ से लापता हो गया था। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। गुमशुदा युवक की तलाश के संबंध में पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट के अनुसार रोहित कनौजिया (राजन) पुत्र राकेश कनौजिया निवासी ग्राम पूरे थान पाटम तालाब उमरिया थाना कटरा बाजार गोंडा उम्र 18 वर्ष रंग सांवला कद 5 फुट 5 इंच पहनावा जींस ब्लू टी शर्ट उक्त युवक दिनांक 08.05.2023 को पानीपत जाने के लिए हुजूरपुर मोड़ कर्नलगंज आया था परंतु कोई जानकारी नहीं हो रही है। संबंधित के बारे में जानकारी होने पर निम्न नंबरों क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मो० 9454401374, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज मो० 9454403486, धीरेंद्र सिंह उपनिरीक्षक मो० 8840173795 पर सूचित करने की अपील की गई है। वहीं गुमशुदा युवक के परिजन काफी हैरान परेशान हैं और किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।