कर्ज माफी योजना से वंचित हुआ किसान, रीजनल मैनेजर से हुई शिकायत।
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड कर्नलगंज अन्तर्गत एक किसान प्रताप बहादुर सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा कर्नलगंज में उसका किसान क्रेडिट कार्ड का खाता संचालित है। उसने खाते से मात्र 31 हजार रुपये आहरित किया था। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद सरकारी की माफी योजना के तहत वह भी माफ हो गया था। फिर भी बैंक के अधिकारी व कर्मचारी उसके घर तीन बार गए और उसे गुमराह करते हुये कई कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर अंगूठा भी लगवा लिये। उसके बाद उसे बिना बताये ही उसका किसान क्रेडिट कार्ड रिनीवल कर दिए। जिससे पत्र होते हुये भी वह माफी योजना से वंचित हो गया। अब बैंक कर्मी उसके ऊपर रुपया जमा करने का दबाव बना रहे हैं।इस संबंध में जानकारी करने हेतु शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक कर्नलगंज से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया,लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।