कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कर्नलगंज में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर एसडीएम हीरालाल ने नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल की संयुक्त टीम बनाकर विद्यालय में जांच करने के निर्देश दिए।
बुधवार को विद्यालय में जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार रोहित कुमार,राजस्व निरीक्षक जगदम्बा शरण पाण्डेय व लेखपाल तेज बहादुर को विद्यालय में तमाम खामियां मिली। टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर बुलाया। नायब तहसीलदार के मुताबिक विद्यालय में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी मिली जिसमें 79 बच्चों की उपस्थिति दर्शायी गई,जिसमें केवल 72 बच्चे उपस्थित मिले।भोजन व्यवस्था ठीक नहीं मिली, विद्यालय में गंदगी की भरमार है। राशन अपने पास से खरीदकर बच्चों को खिलाया जा रहा है।नायब तहसीलदार ने बच्चों, रसोईया व टीचर स्टाफ के अलग-अलग बयान दर्ज किए। जांच टीम को यह भी जानकारी मिली कि दिन में बच्चों की संख्या अधिक होती है और शाम को बच्चों को छोड़ दिया जाता है और उपस्थिति उनकी दर्ज रखी जाती है। नायब तहसीलदार ने कहा कि यह गंभीर विषय है जिसकी जांच हफ्ते में एक दिन कराई जाएगी। इस संबंध में उपजिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि नायब तहसीलदार से
कराई गई जांच की रिपोर्ट तैयार कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिलाधिकारी गोंडा को भेजी जा रही है।