मारने,पीटने,तोड़फोड़ करने सहित धमकाने के मामले में छह नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बालपुर निवासिनी महिला लाली देवी ने मारपीट करने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए छह नामजद सहित करीब दो दर्जन अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला ने दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा है कि जमीनी विवाद को लेकर उसके और विपक्षीगणों के बीच मामला चल रहा है। 17 मई की दोपहर 2:30 बजे विपक्षी दुर्गोड़वा निवासी जीवन प्रकाश शिवनाथ,विपिन,विशाल, विवेक,वीरू सहित करीब दो दर्जन अज्ञात लोग उसके घर पर पहुंचे और दुकान का ताला तोड़कर कब्जा करने की कोशिश करने लगे इसका विरोध करने पर उसे मारा पीटा और बचाव करने आई उसकी बेटी व देवर के साथ मारपीट की। पीड़िता ने डीआईजी से मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले मे छह नामजद सहित करीब दो दर्जन अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।