गोण्डा। नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के बैनर तले श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विकास खंडों एवं विद्यालयों से युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद गोण्डा कीर्तिवर्धन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अमृत काल के पंच प्रण थीम पर लोकगायन, लोकनृत्य, मोबाइल फोटोग्राफी, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद गोण्डा श्री सिंह ने अमृतकाल के पंच प्रण इंडिया @ 2047 पर जानकारी देते हुए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु अपनी भूमिका निभाने की बात कही। इसी प्रकार डिग्री कॉलेज प्रबन्ध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, डॉ० रेखा शर्मा, डॉ० चमन कौर,पवन सिंह ने भी सम्बोधित किया। जिला युवा अधिकारी तरंग सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा द्वारा समय – समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है,जिसमें युवाओं को व्यक्तित्व विकास का मौका मिलता है।
अमृतकाल के पंच प्रण कार्यक्रम अंतर्गत विकसित भारत का निर्माण, गुलामी की हर सोच से मुक्ति,विरासत पर गर्व,एकता-एकजुटता एवं नागरिक कर्तव्य विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को क्रमशः 5000, 2500, 1250 का नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर चमन कौर, जिला प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी एवं पवन सिंह ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह, सदस्य संजू सिंह,प्राचार्य रवीन्द्र कुमार,डॉ० श्याम बहादुर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी,मेजर राजेश द्विवेदी,राकेश तिवारी, प्रशिक्षक विनय श्रीवास्तव,यूथ अध्यक्ष रजनीश शुक्ल, सूरज गुप्ता,महंथू सिंह,नीतू , विकास,विशाल सिंह सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये युवा उपस्थित रहे ।