गोण्डा।। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में धानेपुर मार्ग स्थित सालपुर पुलिस चौकी के निकट एक बाइक पर भाई,बहन सहित तीन लोग सवार होकर एक रिश्तेदारी में जा रहे थे। तभी ओवरटेक के चक्कर मे बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। ट्रक के नीचे आ जाने से बहन की दर्दनाक मौत हो गई।दो भाई घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहाँ एक की हालत गम्भीर बनी हुई है। मोती गंज थाना क्षेत्र के घरवास जोत गांव के निवासी सुंदरलाल पुत्र मालिकराम अपनी 13 वर्षीय बहन अंजू और 15 वर्षीय बुवा के लड़के दिनेश कुमार पुत्र राम कुमार निवासी बल्लीपुर थाना मनकापुर निवासी के साथ मुजेहना महदैया ग्राम जा रहा था।गोण्डा की तरफ खाद से लदा ट्रक भी धानेपुर की तरफ से जा रहा था।ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर मे बाइक अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई।जिसके चपेट में आने से उसकी बहन अंजू की मौके पर ही मौत हो गई तथा दिनेश कुमार,सुंदरलाल घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिनेश कुमार की हालत गम्भीर बनी हुई है।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।