घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम।
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली के अन्तर्गत एक गाँव में शुक्रवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम भितिहा से जुड़ी है। यहां के निवासी शिवम गोस्वामी की नवविवाहित पत्नी रचना उम्र करीब 25 वर्ष की शुक्रवार की देर शाम घर के दो मंजिल पर बने कमरे के हुक में फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिलने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर सीओ नवीना शुक्ला,प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतका के पिता को घटना की सूचना दी गई है तहरीर मिलने पर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जायेगी।