महामंत्री पद के उम्मीदवार रामबाबू पांडेय ने तहसील के सभी अधिवक्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में शामिल होकर अपना अमूल्य मत देकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील।
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील बार एसोसिएशन के सहायक चुनाव अधिकारी त्रिलोकीनाथ तिवारी ने उपजिलाधिकारी को पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि 20 अप्रैल गुरुवार को कर्नलगंज तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित होगा। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए मतदान होगा। करनैलगंज बार एसोसिएशन चुनाव में महामंत्री पद के उम्मीदवार रामबाबू पांडेय जी ने तहसील के सभी अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान में शामिल होकर अपना अमूल्य मत देकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की है।