कर्नलगंज,गोण्डा। सत्ताईसवीं शब को हलधरमऊ ब्लॉक के मोहम्मदपुर गांव में हाफ़िज़ मक़सूद साहब ने तरावीह में क़ुरान मुकम्मल कराया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान राष्ट्रीय सचिव तसलीम खान ने ख़िताब करते हुए कहा कि रमजान में रोज़ा जहाँ हम सबको सब्र करने की तलकीन करता है और रोज़ाना तरावीह की नमाज़ अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त के करीब ले जाती है और ज़कात फितरा के ज़रिये गरीबों और मिसकीनो की मदद होती है। इसलिए रमजानुल मुबारक का महीना अल्लाह की बेहतरीन नेमतों में से एक नेमत है। इस मौके पर मस्जिद के इमाम अहमद रज़ा,कमेटी के अध्यक्ष मोo इमरान खान, मुजद्दिद खान, मुबारक खान, वाहिद खान, बुगदाद खान, अकबर अली, वक़ार खान के साथ साथ कमेटी के मेंबर व अन्य तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन मुल्क में अमनो अमान के लिए दुआ के बाद किया गया।