पुलिस अधीक्षक से मुकदमे की पुनः विवेचना कराने की मांग
एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष कार्रवाई कराने का दिया आश्वासन।
कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत ग्राम करुआ निवासी शेषकुमार पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर प्रार्थना दिया है। जिसमें कहा गया है कि उसका छोटा भाई विजय कुमार जन्म से ही मूक-बधिर है। गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके भाई की समस्त सम्पति का बैनामा अपनी पत्नी के नाम करवा लिया और दस्तावेज में प्रतिफल की रकम उसके बैंक खाते में जमा करने की बात दर्ज करवा दी। जबकि उसके खाते में एक रुपया भी जमा नहीं किया। मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली कर्नलगंज में मुकदमा दर्ज हुआ। जिसकी विवेचना उप निरीक्षक मनीष कुमार को सौंपी गई थी। शेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि विवेचक ने आरोपियों से मिलीभगत करके सभी साक्ष्यों को दरकिनार करते हुये मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दिया है। पीड़ित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया है।