गुरुजनों,परिजनों सहित सगे संबंधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए दी शुभकामनाएं।
कर्नलगंज,गोण्डा। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में मेधावियों ने जनपद में विद्यालय का नाम रोशन किया।
कर्नलगंज नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट छात्र संदीप गोस्वामी ने 475 अंक वही सोनी ने 468 अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में स्थान प्राप्त कर अपने शिक्षकों का मान बढ़ाया। वहीं विद्यालय के हाईस्कूल परीक्षा में प्रिया रावत ने 600 में से 570 अंक 95% अंक, दयानंद बाल विद्या मंदिर के छात्र आयुष वर्मा ने टापटेन में स्थान बनाकर सम्मानजनक अंक प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया है।
इन होनहारों को विद्यालय प्रबंधक शिवनंदन वैश्य,प्रधानाचार्या अर्चना सक्सेना तथा उप प्रधानाचार्य कमल किशोर कसेरा एवं सभी शिक्षक,शिक्षिकाओं ने बधाई दी है। वहीं लक्ष्य सोनी चित्रगुप्त इंटर कालेज करनैलगंज गोंडा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 93.06% अंक हासिल किया है। इनकी सफलता पर क्लास टीचर श्रीमती पूनम तिवारी,सनद तिवारी, प्रशांत श्रीवास्तव, संजय शुक्ल, बेनीमाधव मिश्र आदि ने बधाई दी है। वहीं इंटरमीडिएट में पिंकी मौर्या को 451,महिमा मिश्रा 441,अर्पिता सिंह 401, मोहम्मद जहीर 425, चंद्रशेखर 404,हर्षिता सिंह 416, सचिन पाण्डेय 436,सचिन मौर्य ने 457 अंक प्राप्त किए है। इसी तरह हाईस्कूल में मानसी को 565, तमन्ना वारसी को 547,अर्पिता प्रजापति को 549, सुमित यादव को 541, निर्भय गुप्ता को 556, मोदनवाल को 526,आयुष प्रताप सिंह 546, जुबेदा 545, श्रीश मिश्रा 535,कार्तिक गुप्ता ने 541 अंक प्राप्त किया है। इस कामयाबी पर कालेज के गुरुजनों और परिजनों सहित सगे संबंधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामना दी है।