गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत थाना क्षेत्र वजीरगंज के परसिया में सुबह ट्रैक्टर से जा रहे किशोर की सड़क पर गिर जाने से मौत हो गई।पुलिस ने फौती सूचना दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मल्लाहनपुरवा परसिया निवासी त्रिभुवन निषाद द्वारा स्थानीय थाने पर दर्ज कराई फौती सूचना के अनुसार उसका 16 वर्षीय नाती मोनू पुत्र राम तीरथ सुबह ट्रैक्टर से नवाबगंज जा रहा था।अचानक फिसल कर सड़क पर गिर गया।जिससे उसे काफी चोटें आईं।आनन फानन मे चोटिल को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
इस बावत प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।